Uncategorized

जेंडर संवेदनशीलता

जेंडर संवेदनशीलता
“लेंगिक असमानता से पीड़ित समाज है
भारत को बदलाव की जरुरत आज है “

दिनांक 22-3-2022को एस एम् बी कॉलेज में महिलाओ के मुद्दे और जेंडर संवेदनशीलता पर कार्यशल हुई |
कार्यशाला में आन्दम के नोडल अधिकारी विनीता श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों कोआनंदम दिवस की जानकारी दी और विद्यार्थियों द्वारा आनंदम के तहत किये गए कार्यो की प्रशंसा की तथा विद्यार्थीयो को जीवन में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया | मुख्य वक्ता शकुन्तला पामेचा ने समाज सेवा से जुड़े अपने जीवन के अनुभवों को साँझा किया | डॉ. श्रीवास्तव ने जेंडर तथा समाज कार्य के विषय में जानकारी दी |