Uncategorized

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस -2022

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
“लोकतंत्र व्यवस्था में हमारा हक़ हमारा अधिकार”

दिनांक 10-3-2022 को राजसमन्द महिला मंच द्वारा राजसमन्द जन विकास संस्थान के प्रांगन में उत्साहपूर्वक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, प्रात : 10 :00 बजे से 300 महिलाओ के साथ पंजीयन व प्रदर्शनी अवलोकन करते हुए प्रारंभ किया गया |

“लोकंतंत्र व्यवस्था में हमारा हक़ हमारा अधिकार”, थीम के साथ महिला दिवस का आयोजन की गई |

कार्यक्रम के उदेश्य :

1) पूर्व की बैटक का वाचन और अवलोकन करते हुई महिलाओं से संगठन की स्थिति पर चर्चा करना |
2) महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए सशक्त करने पर पैरवी करना |

3) महिलाओं के स्वास्थ्य से जुडी आवश्यकताओं को देखते हुए सगंठन द्वारा विभिन्न सामग्री प्रदान करते हुए मदद करना |

4) मनरेगा कार्य 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करवाने पर ज्ञापन |

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजसमन्द महिला मंच के तत्वावधान में राजसमन्द जन विकास संस्थान परिसर में गुरूवार को ‘‘लोकतंत्र में हमारा हक, हमारा अधिकार’’ विषयक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिले भर से महिलाओं ने उत्साह से हिस्सा लेते हुए महिला सषक्तिकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार वैष्णव एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह, राजसमन्द पंचायत समिति के विकास अधिकारी भुनेश्वर सिह, डॉ. रामनिवास जाट, महिला थानाधिकारी संगीता बंजाराए कृषि. विज्ञान केंद्र डॉण् पीण्सीण् रेगर आदि थे जबकि अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती स्नेहलता कोठारी ने की। प्रारम्भ में अतिथियों ने यहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया वहीं महिला मंच संयोजिका श्रीमती शकुन्तला पामेचा एवं सदस्यों ने अतिथियों का तिलक व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिलायों द्वारा नरेगा में 100 दिन से 150 दिन बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर व सि.ई.ओ. के नाम ज्ञापन भी सौपा गया तथा पिछले वर्ष श्रेष्ठ कार्य करने वाले सहभागियों को सम्मनित भी किया गया |